PAGE

सत्र 2023-24 प्रथम बैच में ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ –

APPLY HERE- www.rhmp.org.in

DIPLOMA IN PHYSICIAN ASSISTANT

(2 YEAR FULL COURSE AFTER 12 PASS)

(सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सा केन्द्र में चिकित्सा सहायक Physician Assistant के पद पर कार्य एवं ग्रामीण क्षेत्रो में प्राथमिक उपचार केन्द्र /ग्रामीण स्वास्थ्य कल्याण(E-clinic) केन्द्र स्वतः संचालन हेतु)

PHYSICIAN ASSISTANT (चिकित्सक सहायक) दो वर्षीय (BSS BOARD) का कोर्स करने के उपरान्त टेलीमेडिसिन (ई-क्लिनिक) एवं प्राथमिक उपचार हेतु रजिस्ट्रेशन तथा अन्य कार्य के बारे में

  1. ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अन्नापत्ति प्रमाण पत्र (N.O.C.)प्राप्त कर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार प्राथमिक उपचार केंद्र पर प्राथमिक उपचारक के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  2. सरकारी / गैर सरकारी चिकित्सा केंद्र / वेलनेस सेन्टर (Telemedicine) में स्वास्थ्य कर्मी के पद पर कार्य कर सकते हैं।
  3. फर्स्ट ऐड पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया दिल्ली से रजिस्ट्रेशन कराकर रूरल टेलीमेडिसिन ई क्लिनिक एण्ड फर्स्ट ऐड प्रोवाइडर सेन्टर का संचालन फर्स्ट ऐड प्रोवाइडर एवं टेलीमेडिसिन ई क्लिनिक सहायक के रूप में कर सकते है |

टेलीमेडिसिन को भारत सरकार द्वारा दी गई कानूनी मान्यता के बारे में

भारत सरकार ने भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद(Indian medical Council) 1956 के अधिनियम का इस्तेमाल करते हुए Indian Medical Council (Professional Conduct, Etiquette, and Ethics) Regul., 2002 भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (व्यवसायिक आचरण शिष्टाचार एवं नैतिकता) विनियमावली 2002 में 25 मार्च 2020 को संशोधित करने के लिए नए अधिनियम बनाये जो कि (भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद परिषद (व्यवसायिक आचरण शिष्टाचार एवं नैतिकता) विनियमावली 2020 Indian medical Council (Professional Conduct, Etiquette, and Ethics) Regulations, 2020 कहाँ जाता है जिसके द्वारा भारत में टेलीमेडिसिन को कानूनी मान्यता प्रदान की गयी | जिसके अंतर्गत Allied Health Courses में Physician Assistant (चिकित्सक सहायक) डिप्लोमा धारक IMC Act, 1956 के अंतर्गत रजिस्टर्ड चिकित्सक के सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य करते हुए भारत के ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीण टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य कल्याण (ई-क्लिनिक) केंद्र का संचालन कर सकते है |