Job Form New

सुपरवाइजर पद हेतु निर्देश –

  • 1. दो पहिया वाहन चलाने का ज्ञान आवश्यक हैं |
  • 2. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जा सकता हैं
  • 3. अभ्यर्थी के चयन का अधिकार पूर्ण रूप से फाउंडेशन पास सुरक्षित हैं |
  • 4. विज्ञान वर्ग वाले एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर चुके अभ्यर्थियों को चयन हेतु वरीयता दिया जायेगा |
  • 5. अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क संस्थान द्वारा नहीं लिया जायेगा |
  • 6. अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा चयन प्रक्रिया हेतु यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा |
  • 7. अभ्यर्थी अपना कार्य क्षेत्र आवेदन फार्म में वरीयता के कर्म में अवश्य भरें |
  • 8. अभ्यर्थी का चयन होने के उपरान्त उनके समस्त अंकपत्र, पहचान पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति
    ड्राईविंग लाइसेंस की छायाप्रति एवं चार पासपोर्ट साइज का फोटो संस्थान को जमा कराना होगा |
  • 9. संस्थान द्वारा दियें गये दिशा-निर्देश का पालन निर्धारित तिथि पर न करने वालें अभ्यर्थियों का आवेदन
    संस्थान द्वारा स्वत: समाप्त कर दिया जायेगा |
  • 10. सफल अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा दियें गये दिशा-निर्देश का पालन करने हेतु नोटरी शपथ
    पत्र देना आवश्यक होगा |

विशेष सूचना –

  • 1. सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैं कि संस्थान द्वारा दिये गये विज्ञापन के क्रम में चयन प्रक्रिया में
    पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाना हैं | इसके लिए अभ्यर्थियों से किसी भी
    प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता हैं | यह चयन प्रक्रिया पूर्णतया नि:शुल्क हैं |
  • 2. चयनित अभ्यर्थियों को स्थायी होने पर फाउंडेशन द्वारा निम्नलिखित सुविधायें दी जाती हैं |
  • i. आपको फाउंडेशन द्वारा रजि0 मो0 न0 दिया जायेगा जिसका उपयोग आप द्वारा संस्थान के कार्यों के
    लिए किया जायेगा।
  • ii. आप द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर फाउंडेशन द्वारा भविष्य निधि फण्ड (P.F.) के माध्यम से आप
    के भविष्य में आने वाली जरुरतों में सहयोग किया जायेगा।
  • iii. आप के द्वारा किये जाने वाले क्षेत्रीय भ्रमण या अन्य जीवन में आने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी
    समस्याओं को ध्यान में रखते हुऐ पाँच लाख (500000/-) तक का हेल्थ इन्श्योरेंश दिया जायेगा।
  • iv. आप व आप के परिवार की जिम्मेदारियों के महत्व को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन द्वारा आप का
    जीवन बीमा (टर्म प्लान) सामान्य घटना पर पच्चीस लाख (2500000/-) आकास्मिक दुर्घटना पर
    पचास लाख (5000000/-) तक की बीमा पालिसी करायी जायेगी।

    Name
    Father Name


    Mother Name
    Date of Birth


    Gender
    Category


    Village


    Post
    Block


    Distt.

    Pin


    State
    Email ID


    Mobile No.
    Whatsapp No.


    Working Area as a Priority


    Upload Your Photograph


    ID Details
    Aadhar Card,voter id etc.

    Educational Qualification -

    High School


    Intermediate


    Graduation


    Diploma in computer


    Field Experience (only health sector)