Home

  1. नवम्बर माह में होने वाली परीक्षा स्थगित होने के सन्दर्भ में- सत्र- 2023-24 प्रथम बैच व सत्र- 2024-24 प्रथम बैच में डिप्लोमा इन फिजिशियन असिस्टेंट (प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष) कोर्स की वार्षिक परीक्षा दिनाँक- 25 नवम्बर 2024 से व DMLT (प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष) कोर्स की परीक्षा दिनाँक- 29 नवम्बर 2024 से शुरू होने वाली परीक्षाएँ किन्ही कारणों से स्थगित कर दी गयी है | ये परीक्षाएँ दिसम्बर माह में आयोजित होना सुनिश्चित है | जिसकी सूचना आपको उचित माध्यम से दी जायेगी | अतः आप सभी छात्र-छात्रा अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें एवं संस्थान के कार्यालय, के सम्पर्क में बने रहें |
Avatar
Avatar

फर्स्ट ऐड & पैसेंट केयर (प्राथमिक उपचार) एंव चिकित्सक सहायक हेतु डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स से सम्बन्धित कुछ प्रश्न एंव उनके उत्तर –

  • प्रश्न- क्या उपरोक्त कोर्स को करने के बाद हम अपने नाम के साथ डाँक्टर या चिकित्सक लगा सकते हैं?
  • उत्तर- नही आप अपने नाम के साथ डाँक्टर या चिकित्सक नही लगा सकते हैं किन्तु आप की पहचान चिकित्सक सहायक अथवा फर्स्ट ऐड प्रोवाइडर के रुप में रहेगी।
  • प्रश्न- क्या उपरोक्त कोर्स को करके रजिस्ट्रेशन करा सकते है?
  • उत्तर- हाँ आप उपरोक्त कोर्स को करने के बाद फर्स्ट ऐड पैरामेडिकल कौंसिल आफ इण्डिया (नई दिल्ली) से रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • प्रश्न- क्या उपरोक्त कोर्स को करने के बाद सरकारी/प्राइवेट नौकरी मिल सकती है?
  • उत्तर- हाँ उपरोक्त कोर्स को करने के बाद आप सरकारी/प्राइवेट नौकरी कर सकते है।
  • प्रश्न- क्या हम उपरोक्त कोर्स को करने के पश्चात स्वंय का कोई रोजगार कर सकते है?
  • उत्तर- हाँ आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक कर के प्राथमिक उपचारक के रुप में स्वंय का कार्य कर सकते हैं।
  • प्रश्न- उपरोक्त कोर्स करने के बाद हमारा कार्यक्षेत्र कहाँ तक रहेगा?
  • उत्तर-उपरोक्त कोर्स करने के बाद आप पूरे भारत में कहीं भी कार्य कर सकते है।

संस्थान द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में “राष्ट्रीय स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने हेतु”संचालित ग्रामीण रोग नियंत्रण एवं रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत, संस्थान से CMS & ED, फिजिशियन असिस्टेंट, RHMP, RDCP कोर्स कर रहे अथवा कोर्स कर चुके लोगो को ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर विभिन्न बीमारियों की पहचान रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार हेतु विभिन्न बीमारियों की ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आवश्यक जानकारियां दी जा रही है | नोट- इच्छुक लोग ऑनलाइन/ऑफलाइन क्लास हेतु निःशुक्ल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.cmseddelhi.in/online-offline-class-form– करा सकते है |

SR. NO. COURSE NAME TIME (FIRST YEAR) TIME (SECOND YEAR)
1 DIPLOMA IN PHYSICIAN ASSISTANT 11:00AM – 1:00 PM2:00PM – 4:00 PM
2 FIRST AID PATIENT CARE 11:00AM – 1:00 PM2:00PM – 4:00 PM
3 CMS & ED 11:00AM – 1:00 PM 2:00PM – 4:00 PM