Home

  1. सत्र– 2023-23 प्रथम बैच में प्रशिक्षण ले रहे छात्र/छात्राओं की वार्षिक परीक्षा दिनाँक- 20 नवम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक तथा सत्र– 2022-23, प्रथम बैच में द्विवर्षीय कोर्स में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा दिनाँक- 20 नवम्बर 2023 से 12 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होनी है।आप अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें, एवं संस्थान की रजिस्टर्ड वेबसाइट- www.rhmp.org.in व संस्थानके क्षेत्रीय सुपरवाइजर के संपर्क में बने रहें।

CMS & ED

(COMMUNITY MEDICAL SERVICE & ESSENTIAL DRUGS)

Duration – 18 Months, Egibility- Highschool

भारत के सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय के अनुसार CMS&ED कोर्स करने के बाद भारत के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में प्राइमरी हेल्थ केयर सेन्टर में W.H.O. द्वारा प्रमाणित साधारण एलोपैथिक दवाओं का उपयोग करते हुए प्राथमिक उपचार कर सकते हैं | एवं सरकारी/निजी अस्पतालों में नौकरी हेतु पूर्ण रूप से मान्य है |

Avatar
Avatar

फर्स्ट ऐड & पैसेंट केयर (प्राथमिक उपचार) एंव चिकित्सक सहायक हेतु डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स से सम्बन्धित कुछ प्रश्न एंव उनके उत्तर –

  • प्रश्न- क्या उपरोक्त कोर्स को करने के बाद हम अपने नाम के साथ डाँक्टर या चिकित्सक लगा सकते हैं?
  • उत्तर- नही आप अपने नाम के साथ डाँक्टर या चिकित्सक नही लगा सकते हैं किन्तु आप की पहचान चिकित्सक सहायक अथवा फर्स्ट ऐड प्रोवाइडर के रुप में रहेगी।
  • प्रश्न- क्या उपरोक्त कोर्स को करके रजिस्ट्रेशन करा सकते है?
  • उत्तर- हाँ आप उपरोक्त कोर्स को करने के बाद फर्स्ट ऐड पैरामेडिकल कौंसिल आफ इण्डिया (नई दिल्ली) से रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • प्रश्न- क्या उपरोक्त कोर्स को करने के बाद सरकारी/प्राइवेट नौकरी मिल सकती है?
  • उत्तर- हाँ उपरोक्त कोर्स को करने के बाद आप सरकारी/प्राइवेट नौकरी कर सकते है।
  • प्रश्न- क्या हम उपरोक्त कोर्स को करने के पश्चात स्वंय का कोई रोजगार कर सकते है?
  • उत्तर- हाँ आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक कर के प्राथमिक उपचारक के रुप में स्वंय का कार्य कर सकते हैं।
  • प्रश्न- उपरोक्त कोर्स करने के बाद हमारा कार्यक्षेत्र कहाँ तक रहेगा?
  • उत्तर-उपरोक्त कोर्स करने के बाद आप पूरे भारत में कहीं भी कार्य कर सकते है।

संस्थान द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में “राष्ट्रीय स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने हेतु”संचालित ग्रामीण रोग नियंत्रण एवं रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत, संस्थान से CMS & ED, फिजिशियन असिस्टेंट, RHMP, RDCP कोर्स कर रहे अथवा कोर्स कर चुके लोगो को ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर विभिन्न बीमारियों की पहचान रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार हेतु विभिन्न बीमारियों की ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आवश्यक जानकारियां दी जा रही है | नोट- इच्छुक लोग ऑनलाइन/ऑफलाइन क्लास हेतु निःशुक्ल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.cmseddelhi.in/online-offline-class-form– करा सकते है |

2023-2023 FIRST BATCH (EXAM SCHEDULE & STUDENT LIST)

2023-2023 FIRST BATCH (EXAM SCHEDULE & STUDENT LIST) Diploma in Physician Assistant (Ist Year) Sr. No. Day/Date Paper Subject Exam …
Read More

2022-2023 2nd Batch IInd Year (Exam Schedule & Student List)

2022-2023 2ND BATCH II YEAR (EXAM SCHEDULE & STUDENT LIST) Diploma in Physician Assistant (IInd Year) Sr. No. Day/Date Paper …
Read More

खांसी (Cough)

खांसी (Cough) खांसी, जिसे मेडिकल भाषा में ट्यूसिस (Tussis) कहा जाता है, अचानक से असर करने वाला एक रिफ्लेक्स है। …
Read More
Girl in a jacket
SR. NO. COURSE NAME TIME
1 DIPLOMA IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY (D.M.L.T.)
2 DIPLOMA IN PHYSICIAN ASSISTANT
3 DIPLOMA IN FIRST AID PATIENT CARE
4 CMS & ED