DIPLOMA IN PHYSICIAN ASSISTANT

DIPLOMA IN PHYSICIAN ASSISTANT (2 YEAR)

Physician assistants work in collaboration with licensed physicians to provide medical care to patients. Duties include diagnosing and treating illnesses, performing physical examinations, assisting in surgeries, making rounds in hospitals, and performing assigned tasks during procedures. They may conduct physical exams, order different types of tests, develop treatment plans, write prescriptions, or monitor patients in medical facilities. Specific duties depend on the setting, state laws, and specialty area of individual PAs. This is a very patient-focused role and requires strong interpersonal skills.

Fee Structure

Reg/Admission 1750/-
I-Card 250/-
Monthly 1200/-
Exam 1200/- (Per Exam)
Total Fee 17600/-

OR

Two Installment Fee

First Installment (Admission time) 8000/-
Second Installment (six month) 8600/-
Total Fee 16600 /-

Smiley face

योग्यता –

  1. 12वीं कक्षा/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण।
  2. कम से कम 18 साल की उम्र

परीक्षा –

BSS Board के निर्देश में प्रथम बैच (जनवरी माह) में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं की परीक्षा दिसम्बर माह व द्वितीय बैच (जुलाई माह) में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं की परीक्षा जून माह में आयोजित होगी | परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से या स्वयं परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर देनी होगी , परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है |

एक बैच में 300 उम्मीदवार होते हैं।
पाठ्यक्रम की अवधि – 2 वर्ष

नोट –

  • 1 वर्ष में दो बार (Two Installment) में फ़ीस जमा करने पर कुल फ़ीस में से 1000/- रु कम हो जायेगा |
  • यदि आप संस्थान स्वयं आकर मार्कशीट लेते है तो कोई शुल्क नही देना होगा रजिस्टर्ड डाक द्वारा अपने पते पर मार्कशीट मंगाने पर 500/- रु शुल्क जमा करना होगा |
  • द्वितीय वर्ष में कुल फीस में से रजिस्ट्रेशन और प्रवेश फीस कम हो जायेगी और पूरी फीस प्रथम वर्ष के सामान रहेगी |