ई-ओ.पी.डी. सूचना
आप सभी ई-कलिनिक उपकेन्द्र संचालक को सूचित किया जाता है कि संस्थान द्वारा अधिकृत चिकित्सालयों में आँनलाइन ई-ओ.पी.डी. दिनांक 20 जनवरी 2024 (दिन सोमवार) से शुरु हो रही है। यदि आप आँनलाइन ई-ओ.पी.डी. में अपने पेशेन्ट दिखाना चाहतें हैं तो नीचे दिये गये फार्म को अवश्य भर दें।
नोट: डाँक्टर की निर्धारित फीस 500/- रु0 है, लेकिन संस्थान द्वारा अधिकृत ई-क्लिनिक उपकेन्द्र द्वारा दिखाये गये पेशेन्ट को सिर्फ 200/- रु0 फीस ही देनी होगी।